मऊ। जिले के विकास खंड बड़रॉव स्थित माँदी सिपाह 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर गुरुवार को ₹3.44 करोड़ की लागत से बने 132 केवी दोहरीघाट-घोसी लाइन से सीधे विद्युत आपूर्ति की सुविधा का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही 33/11 केवी माँदी सिपाह उपकेंद्र में 5 MVA ट्रांसफार्मर की जगह 10 MVA क्षमता वाले ट्रांसफार्मर की स्थापना एवं क्षमतावृद्धि कार्य का लोकार्पण किया गया।

इस नई लाइन के शुरू होने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति अधिक स्थिर और निर्बाध होगी। ग्रामीणों को कम वोल्टेज और बार-बार कटौती की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि इससे आसपास के कई गांवों को भी लाभ मिलेगा और औद्योगिक इकाइयों को पर्याप्त बिजली मिल सकेगी।
