पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का बड़ा एक्शन, 48 घंटे में भारत छोड़ें पाकिस्तानी, सिंधु समझौता स्थगित

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से पूरा देश गुस्से में है. इसी को लेकर अब भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई एक्शन लिए हैं. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ा एक्शन लिया है. भारत सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त बंद करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिक को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है. सभी पाक नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है. अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद किया जाएगा. पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीए (CCA) की बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने बुधवार शाम को जानकारी दी.

एक मई से अटारी बॉर्डर बंद करने का ऐलान किया गया है. वहीं, सेना को भी हाई अलर्ट पर रहने को कहा है.

पहलगाम शहर से छह किमी दूर इलाका
बता दें कि मंगलवार दोपहर पहलगाम शहर से लगभग छह किमी दूर बैसरन में दोपहर लगभग 2:30 बजे आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इसमें 26 लोगों की जान चली गई. बैसरन एक घास का मैदानी इलाका है और आसपास देवदार के वृक्ष हैं. यह एक पर्यटन स्थल है और यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट मौजूद थे.