साइबर क्राइम निवेश, सेक्सटॉर्सन और फर्जी अधिकारी बन लोगों को जाल में फंसाया, 66.62 करोड़ ठगे; 16 ठग गिरफ्तार

देशभर में करीब 66.62 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले 16 साइबर ठगों को गुरुग्राम की साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 17 मोबाइल और सात सिम कार्ड बरामद करके इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से डाटा रिकॉर्ड निकलवाया है। रिकॉर्ड से आरोपियों के खिलाफ ठगी करने के संबंध में 15,265 शिकायतों का खुलासा हुआ है। वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में 488 मामले दर्ज हैं। इनमें से 36 मामले हरियाणा के अलग-अलग जिलों में दर्ज किए गए हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी, साइबर अपराध) प्रियांशु दीवान ने बताया कि साइबर अपराध थानों की पुलिस ने जनवरी से जून माह तक इन 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल, निवेश, सेक्सटॉर्सन, फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से धोखाधाड़ी करते थे। पुलिस ने 1500 रुपये, 17 मोबाइल, सात सिम कार्ड और दो लैपटॉप बरामद किए हैं।
एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि साइबर अपराध थाना दक्षिण की पुलिस ने आरोपी अनुराग, आशीष कुमार और चिराग को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराध थाना मानेसर कर पुलिस ने आरोपी सूरज तिवारी, अमित लवानिया उर्फ रवि अग्रवाल उर्फ अमित, अनुपम बनर्जी, नीतीश, रोशनी, करण सिंह, रूमान अली, रमन चंदन और ईशा यादव को गिरफ्तार किया है।
वहीं, साइबर अपराध थाना पूर्व की पुलिस ने आरोपी सौरभ, सोनू व प्रतीक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ गुरुग्राम के साइबर अपराध थाना पूर्व में एक मामला, साइबर अपराध थाना मानेसर में सात मामले और साइबर अपराध थाना दक्षिण में दो मामले दर्ज हैं।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356