बांदा में तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस और अभियोजन पक्ष ने दोषी को सख्त सजा दिलाने की तैयारी की है। पुलिस ने 150 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है जिसमें मेडिकल रिपोर्ट और फारेंसिक सबूत शामिल हैं। अभियोजन पक्ष के साथ मिलकर आरोपी को कठोरतम सजा दिलाने की रणनीति बनाई जा रही है ताकि मासूम बच्ची को न्याय मिल सके।
दोषी को जल्द सजा दिलाने में जुटी पुलिस, चार घंटे चली रणनीतिक बैठक
एसपी के निर्देश के क्रम में ही यह विशेष बैठक बुलाई गई ताकि केस में कोई कानूनी कमी न रह जाए और आरोपी को शीघ्रतम सजा दिलाई जा सके।
जनमानस में संतोष, त्वरित कार्रवाई की सराहनापुलिस और अभियोजन पक्ष की इस त्वरित व संगठित कार्यवाही से जनमानस में संतोष है। शहरवासियों और समाजसेवियों ने उम्मीद जताई है कि अदालत जल्द ही इस मामले में निर्णय देकर पीड़ित परिवार को न्याय और समाज को एक कड़ा संदेश देगी।
“तीन साल की मासूम बच्ची के साथ हुई घटना अत्यंत ही शर्मनाक और अमानवीय है। जनपद पुलिस ने इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया है। हमारी कोशिश है कि इस गंभीर अपराध के आरोपी को अदालत से जल्द से जल्द सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए। इस उद्देश्य से एक विस्तृत चार्जशीट तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत की गई है। साथ ही अभियोजन पक्ष के साथ मिलकर सुनवाई को सशक्त और त्वरित बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई है। पुलिस ने सभी तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्य, गवाहों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट को चार्जशीट में मजबूती से शामिल किया है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आरोपी कानून की गिरफ्त से न बच पाए और मासूम को न्याय अवश्य मिले।”
शिवराज, अपर पुलिस अधीक्षक