2008 बैच ने संभाली आयोजन की कमान, उल्लास और उमंग के साथ संपन्न हुआ भव्य कार्यक्रम
कानपुर देहात। जवाहर नवोदय विद्यालय, जलालपुर, कानपुर देहात के प्रांगण में रविवार, 18 जनवरी 2026 को आयोजित भव्य पुरातन छात्र मिलन समारोह हर्षोल्लास और भावनात्मक माहौल के बीच संपन्न हो गया। इस ऐतिहासिक आयोजन का संपूर्ण प्रबंधन वर्ष 2008 बैच के पूर्व छात्रों द्वारा किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

आयोजन की कमान मुख्य रूप से 2008 बैच के पूर्व छात्र धर्मेन्द्र कुमार, श्रवण कुमार एवं सुमित कुमार ने संभाली। समारोह का शुभारंभ प्रातः 9ः30 बजे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, कर्मचारी तथा विभिन्न बैचों के पूर्व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। पूर्व छात्रों ने मंच पर अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए नवोदय जीवन की मधुर स्मृतियों को साझा किया। पुरानी यादों के झरोखे खुले तो पूरा परिसर भावनाओं और मुस्कानों से भर उठा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने 2008 बैच के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यालय और पूर्व छात्रों के बीच आत्मीय संबंधों को मजबूत करते हैं और संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करते हैं। दूर-दराज से पहुंचे नवोदयन छात्रों ने भी आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

दोपहर में सामूहिक भोज के साथ इस भव्य मिलन समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम ने सभी पूर्व छात्रों को एक बार फिर छात्र जीवन की गलियों में लौटा दिया और जीवन की नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
