बॉयफ्रेंड था कमरे में, वो थी उसकी बांहों में, तभी बोली- मुर्गा खिलाओगे… कहा- अभी नहीं बाद में, फिर…

हरियाणा के पानीपत से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां तीन बच्चों की मां को लिव-इन पार्टनर की हरकत पर इतना गुस्सा आया कि उसने खौफनाक कदम उठा लिया.

पानीपत: हरियाणा के पानीपत से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां 3 बच्चों की मां पति से तलाक के बाद बॉयफ्रेंड संग लिव-इन रिलेशन में रहने लगी. एक दिन उसने अपने प्रेमी से रात में मुर्गा खिलाने की डिमांड कर दी. इस पर प्रेमी ने कहा कि कल ले आऊंगा, फिर वो भूल गया. इस पर महिला का गुस्सा फूट गया और उसने खौफनाक कदम उठा लिया.

मामला पानीपत के कुराड़ गांव का है. महिला अपने पार्टनर के साथ लिव-इन में रह रही थी. पुलिस को दी गई शिकायत में सुनील ने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है. अभी वह कुराड़ गांव में रहता है. सुनील एक फैक्ट्री में काम करता है. यहां पर उसकी मुलाकात नीलम से हुई थी. कुछ दिनों में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.

सुनील ने बताया कि नीलम तलाकशुदा थी और तीन बच्चों की मां थी. नीलम पिछले 2 साल से उसके साथ रह रही थी. शुक्रवार यानी 28 मार्च की रात को नीलम ने मुर्गा खाने की इच्छा जताई. उसने कहा कि मुर्गा ले आना. लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से सुनील मुर्गा नहीं ला पाया. उसने बताया कि जब वह घर पहुंचा तो नीलम ने मुर्गा मांगा. नहीं देने पर वह नाराज हो गई और दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद वह वहां से चला गया.