पावर कारपोरेशन के 12490 अधिकारीयों/कर्मचारीयों ने अभी तक नहीं अपलोड किया ई0एस0एस0 पोर्टल पर अपनी चल/अचल सम्पत्ति का विवरण

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के 12490 अधिकारीयों/कर्मचारीयों अपनी चल/अचल सम्पत्ति का विवरण ई0एस0एस0 पोर्टल पर अभी तक नहीं अपलोड करने का मामला प्रकाश में आया है।

इस सन्दर्भ में पावर कारपोरेशन के पत्र संख्या 83 – कार्य/चौदह/पाकालि/2025/40के/2020 दिनांक 18.01.2025 के माध्यम से समस्त अधिकारीयों/कर्मचारीयोंं को अपनी वार्षिक चल/अचल सम्पत्ति विवरण को दिनांक 31.01.2025 तक ई0एस0एस0 पोर्टल पर अपलोड कराने हेतु निर्देशित किया गया था।

पावर कारपोरेशनके अनुसार ई0आर0पी0 से प्राप्त सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के 189 कार्मिको, केस्को, कानपुर के 517 कार्मिको, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 3302 कार्मिको, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 3749 कार्मिको, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 3036 कार्मिको व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 1697 कार्मिको का ई0आर0पी0 पर चल/अचल सम्पत्ति विवरण अपलोड नहीं किया है।

उपरोक्त सन्दर्भ में पावर कारपोरेशन ने नियंत्रणाधीन समस्त ई0आर0पी0 के ई0एस0एस0 पोर्टल पर अपनी चल/अचल सम्पत्ति का विवरण 15 मार्च, 2025 तक अपलोड करने हेतु निर्देशित करने किया है।