न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए के लिए सड़क सुरक्षा कार्यशाला का किया आयोजन

लखनऊ। न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज आलमबाग लखनऊ में “छात्र-छात्राओं के लिए“ के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के रुप में यातायात प्रशिक्षण पार्क, लखनऊ से पंकज शर्मा ने सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग एवं वाहन सम्बन्धी दस्तावेजों, लेन पद्धति की जानकारी दी तथा गोल्डेन आवर व गुड समेरिटन कानून के प्रति जागरूक किया साथ ही यातायात संचालन में आई टी एम एस की उपयोगिता के महत्व को समझाया।

कार्यक्रम आयोजन प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन राय के द्वारा कराया गया, जिसमें 160 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356