मेकर्स को भी ठग रही कमल हासन की ‘ठग लाइफ’, 8 दिन में एक चौथाई भी नहीं कमा पाई 200 करोड़ी फिल्म

कॉमन सेंस से कोसों दूर रहने वाली फिल्म कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ अब मेकर्स को ठगती नजर आ रही है। 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘ठग लाइफ’ का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस हद से ज्यादा बुरा है। पैन इंडिया फिल्म होने के बावजूद कमाई कुछ खास नहीं है। कमल हासन की यह फिल्म दर्शकों के बाद मेकर्स को भी निराश कर रही है। जहां बेतुकी कहानी को देखने के लिए दर्शक नहीं पहुंच रहे, वहीं मेकर्स घाटे को लेकर परेशान हो रहे हैं। अब ऐसे में फिल्म अपने बजट को वसूलने से कितना पीछे है चलिए जानते हैं

200 करोड़ के बजट में बनी ‘ठग लाइफ’
गौरतलब है की फिल्म में कमल हासन, त्रिशा कृश्नन और सिलम्बरासन राजेंदर जैसी धुरंधर कास्ट है, जिसकी वजह से मेकर्स ने फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा रखा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का टोटल बजट 200 करोड़ रुपये है। वैसे इतना हाई बजट कमल हासन की फिल्मों में आम बात रहती है। इस फिल्म की बात करें तो इसकी कमाई हर दिन घटी है। बीते 8 दिनों में फिल्म की कमाई गिरती ही गई। जहां पहले दिन फिल्म ने 15.5 करोड़ के आंकड़े के साथ ओपनिंग की थी, वहीं आठवें दिन फिल्म की कमाई 1.45 करोड़ रुपये रही है। इसी के साथ ही कमाई का कुल आंकड़ा 44.23 करोड़ हो गया है। अगर इसी तरह फिल्म की कमाई रही तो बजट निकल पाना काफी मुश्किल है।
फिल्म की नेट कमाई

  • पहला दिन- 15.5 करोड़ रुपये
  • दूसरा दिन- 7.15 करोड़ रुपये
  • तीसरा दिन- 7.75 करोड़ रुपये
  • चौथा दिन – 6.5 करोड़ रुपये
  • पांचवा दिन- 2.3 करोड़ रुपये
  • छठा दिन – 1.8 करोड़ रुपये
  • सातवां दिन- 1.55 करोड़ रुपये
  • आठवां दिन- 1.45 करोड़ रुपये
  • क्रिटिक्स ने भी किया रिजेक्ट

फिल्म को रिलीज हुए जाहिर तौर पर 8 दिन हो चुके हैं, ऐसे में फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं है। फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी। इन विवादों का फिल्म को नुकसान ही हुआ, रही-सही कसर फिल्म की कहानी ने पूरी कर दी है। फिल्म की कहानी को क्रिटिक्स ने खासा पसंद नहीं किया है। आम तौर पर फिल्म को खराब बताया गया और यही प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर नेटिजन्स की भी देखने को मिली।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356