झारखंड के साहिबगंज ज़िले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार से लापता 50 वर्षीय महिला का शव शनिवार को पहाड़ियों के पास बरामद हुआ। आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ रेप कर उसकी गला दबाकर हत्या की गई। मृतका विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूह (PVTG) से ताल्लुक रखती थी।
कैसे हुआ मामला दर्ज?
महिला के लापता होने के बाद उसके बेटे बासु पहाड़िया ने बरहेट थाने में शिकायत दर्ज कराई। बेटे ने आरोप लगाया कि उसकी मां के साथ रेप के बाद गला घोंटकर हत्या की गई। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की शुरुआती जांच
बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट से ही यह साफ होगा कि महिला के साथ यौन उत्पीड़न हुआ या केवल हत्या की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने महिला और एक अन्य महिला के साथ देसी शराब पी थी। घर लौटते समय किसी बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने महिला का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गया।
ग्रामीणों ने दी सूचना
शनिवार को चिहाद पहाड़ की पहाड़ियों के पास महिला का सड़ा-गला शव मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की।