Lucknow News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर कारोबारी व परिवार पर दोहरे हमले का खुलासा

लखनऊ के पारा इलाके में शनिवार रात एक निर्माण सामग्री कारोबारी और उनके परिवार पर दोहरे हमले का मामला सामने आया। आरोप है कि युवती से छेड़छाड़ के विरोध पर स्थानीय शोहदों ने पहले घर और कार पर हमला किया, फिर थाने में शिकायत करने के बाद घात लगाकर दुबारा हमला किया।

पहले हमले का घटनाक्रम

पीड़ित परिवार के अनुसार, शनिवार रात लगभग आठ बजे युवती के घर के सामने कुछ युवक शराब पी रहे थे। इस दौरान युवती के साथ छेड़छाड़ की गई, जिससे वह मदद मांगते हुए कारोबारी के घर भाग गई। कारोबारी के पिता ने आरोपियों को डांटने का प्रयास किया। इसके बाद शोहदों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।

कारोबारी जिम में मौजूद थे और खबर पाकर घर पहुंचे। आरोपियों ने घर पर पथराव किया और घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हुए।

थाने से लौटते समय दूसरा हमला

पारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद, रात करीब 11 बजे सूर्यनगर ढाल के पास आरोपियों ने घात लगाकर परिवार पर दुबारा हमला किया। इस हमले में कारोबारी को कार से घसीटा गया और धारदार हथियार, रॉड व डंडों से हमला किया गया। उनके भाई, दोस्त, मां और पीड़ित युवती के साथ भी मारपीट की गई। कारोबारी को सिर पर गंभीर चोट लगी और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एफआईआर और पुलिस कार्रवाई

पहले हमले के बाद कारोबारी की मां ने नागेंद्र यादव, पदमन यादव, बब्बन यादव, श्रीकांत यादव, उदय यादव और 50 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। दूसरे हमले के मामले में कारोबारी के भाई ने कुलदीप यादव, बब्बन यादव, शिवा ठाकुर, वीर यादव, उदयराज, अंशुल भारती, हिमांशु यादव, उदय यादव, कातिया यादव, पदमन यादव, नागेंद्र यादव और अंकित सिंह के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज कराई।

इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356