लखनऊ। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि0 अंतर्गत अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल – गोमतीनगर लखनऊ ने विवादित अवर अभियंता नमो नारायण को 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्रद, सेक्टर-5 गोमतीनगर विस्तार से प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित कर विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, गोमतीनगर के क्षेत्रान्तर्गत 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र-विपिन खण्ड, गोमतीनगर लखनऊ पर तत्काल प्रभाव से तैनात कर दिया जाता है…जबकि यहां पर तैनात अवर अभियन्ता विजय कुमार दुबे को स्थानान्तरित कर विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-चिनहट के क्षेत्रान्तर्गत 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र-सेक्टर-5, गोमतीनगर विस्तार पर नमो नारायण की जगह तत्काल प्रभाव से तैनात कर दिया जाता है। यह तैनाती आदेश अधीक्षण अभियन्ता आशीष सिन्हा ने किया है।
सबसे हैरानी का विषय यह है कि यह समझ में नहीं आ रहा कि यह स्थानांतरण विभाग अपने इज्जत बचाने के लिए किया है कि पीड़ित उपभोक्ता को न्याय दिलाने के लिए किया है।
हालात कुछ भी हो… भ्रष्ट्र अधिकारियों ने उक्त स्थानांतरण करके भले ही अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रहा हो… लेकिन इससे उसकी इज्जत बचाने वाली नहीं है… यह लड़ाई तब तक चलती रहेगी.. जब तक पीड़ित उपभोक्ता को न्याय न मिल जाए।