हमीरपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के रमेडी मुहल्ले के छंगा चौराहा इलाके में मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना हुई, जहां 35 वर्षीय बेरोजगार युवक सचिन ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि सचिन लंबे समय से बेरोजगारी और घरेलू कलह से परेशान था।
घटना के समय उसकी पत्नी और बच्चे घर पर ही मौजूद थे। सचिन घर की दूसरी मंजिल पर गया और दुपट्टे के सहारे पंखे से फंदा लगाकर लटक गया। काफी देर तक नीचे न उतरने पर परिजनों ने ऊपर जाकर देखा तो वह फांसी पर लटका मिला, जिससे घर में कोहराम मच गया।
मौके पर पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस को वहां से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें सचिन ने साफ लिखा था कि वह अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहा है। उसने अपनी आखिरी इच्छा में कहा कि उसकी जमीन उसके बच्चों के नाम रहे और यदि पत्नी दूसरी शादी करे तब भी जमीन बच्चों की ही रहे।
सोशल मीडिया सेल के माध्यम से पुलिस ने जानकारी दी कि घटना का मुख्य कारण घरेलू विवाद है। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।