Kaushambi News: राखी के दिन बेटियों से मिलने गई महिला को पति ने स्कूल में पीटा

कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में राखी के दिन एक महिला को अपने पति द्वारा स्कूल में पीटे जाने का मामला सामने आया है। रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के कुसमी गांव की रहने वाली विभा सिंह ने आरोप लगाया कि वह सोमवार को अपनी बेटियों से मिलने और भाई को राखी बांधने के लिए कड़ा धाम क्षेत्र के अलीपुरजीता स्थित स्कूल गई थी, लेकिन वहां पति ने उसके साथ मारपीट की।

विभा सिंह की शादी वर्ष 2008 में फतेहपुर जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के हसनपुर पूरे काशी निवासी सत्य प्रकाश सिंह उर्फ बब्लू से हुई थी। पीड़िता के अनुसार, शादी के बाद से ही पति उसे प्रताड़ित करता रहा और 2023 में घर से निकाल दिया। उनकी दो बेटियां पति के साथ रहती हैं, जबकि बेटा उनके साथ है।

आरोप है कि राखी के दिन पति ने स्कूल आकर गाली-गलौज की, बेटियों से मिलने से रोका और राखी नहीं बंधवाने दी। इसके बाद उसने महिला को स्कूल के ऑफिस में घसीटकर पीटा। पीड़िता का कहना है कि स्कूल उसी के पति का है।

कड़ा धाम थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर महिला का मेडिकल कराया गया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356