नवयुग कन्या महाविद्यालय में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय में आज शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर छात्राओं ने उल्लासपूर्वक आयोजन कर अपने गुरुजनों को नमन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. मंजुला उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया। उन्होंने कहा, “शिक्षक केवल पाठ्यक्रम नहीं पढ़ाते, वे जीवन मूल्यों का संचार कर विद्यार्थियों के जीवन को दिशा देते हैं।”

शिक्षिकाओं ने भी अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बनाया—प्रो. अर्चना सिन्हा ने गणेश वंदना प्रस्तुत की, जबकि प्रो. सीमा सरकार, डॉ. सोनल अग्रवाल, डॉ. अंकिता तिवारी और डॉ. गरिमा मिश्रा ने मधुर गीतों से समा बाँधा।

छात्राओं की प्रस्तुतियाँ भी आकर्षण का केंद्र रहीं—वेदिका तिवारी ने नृत्य, शुभांगी ने स्टैंड-अप कॉमेडी, जबकि आकृति और अरुंधति ने शानदार एंकरिंग कर दर्शकों को बाँधे रखा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रा परिषद की स्वर्णिमा सैनी, जिज्ञासा तिवारी, महविश सिद्दीकी, सना, नीलाक्षी, शुभांगी, खुशी, प्रिया और शुभी की अहम भूमिका रही।

अंत में शिक्षकों और छात्राओं ने मिलकर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर समारोह को चरम पर पहुँचा दिया। मस्ती, उत्साह और गुरुजनों के प्रति गहरी श्रद्धा से ओत-प्रोत यह आयोजन देर तक स्मरणीय बना रहा।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356