हाइड्रोजन बम से पहले कांग्रेस का वार: राहुल गांधी की पीसी पर सबकी नज़र

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि वह इसमें कथित “वोट चोरी” से जुड़े नए सबूत या बड़ा खुलासा कर सकते हैं।

कांग्रेस का टीज़र पोस्ट

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा –
👉 “कुर्सी की पेटी बांध लीजिए।”
इस पोस्ट के बाद राजनीतिक हलकों में उत्सुकता और अटकलें तेज हो गई हैं कि आखिर राहुल गांधी कौन-सा “हाइड्रोजन बम” फोड़ने वाले हैं।

राहुल गांधी के पहले बयान

  • 1 सितंबर को पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन पर राहुल गांधी ने दावा किया था कि उनकी पार्टी “वोट चोरी” को लेकर हाइड्रोजन बम का खुलासा करेगी।
  • उन्होंने कहा था कि “एटम बम” के बाद अब यह खुलासा इतना बड़ा होगा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का सामना करने लायक नहीं रह जाएंगे।”
  • इससे पहले 7 अगस्त को राहुल गांधी ने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में वोट चोरी का मुद्दा उठाया था। उस समय उन्होंने इसे “एटम बम” बताया था।

अब सबकी निगाहें

आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी कौन-से दस्तावेज़, सबूत या तथ्य सामने रखते हैं, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। कांग्रेस का दावा है कि यह मुद्दा आने वाले समय में देश की राजनीति की दिशा बदल सकता है।

📌 राहुल गांधी के संभावित खुलासों और विपक्ष की रणनीति पर आवाज़ प्लस आपको हर ताज़ा अपडेट देता रहेगा।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356