उत्तर प्रदेश: शशि प्रकाश गोयल ने मुख्य सचिव का पदभार संभाला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश गोयल ने बृहस्पतिवार को राज्य के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का स्थान लिया है, जो 31 जुलाई को रिटायर हुए।

गोयल 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। कार्यभार संभालने से पहले वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपर मुख्य सचिव (नागरिक उड्डयन, संपदा एवं प्रोटोकॉल विभाग) के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपर स्थानिक आयुक्त सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं।

पदभार ग्रहण के बाद पत्रकारों से बातचीत में गोयल ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’, ‘जीरो करप्शन’ की नीति को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक और आर्थिक विकास को गति देने, एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य प्राप्त करने और प्रदेश को औद्योगिक हब बनाने की दिशा में ठोस कार्य किए जाएंगे।

गोयल ने राज्य में जारी विकास परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने पर जोर दिया और युवाओं के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम. देवराज, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, लखनऊ की डीएम विशाख जी. समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356