ट्रॉफी विवाद पर भड़का BCCI, ICC मीटिंग में मोहसिन नकवी के खिलाफ दर्ज कराएगा विरोध

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब तो जीत लिया, लेकिन समापन समारोह के दौरान एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी और मेडल लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद नकवी ट्रॉफी और मेडल लेकर होटल लौट गए।

अब इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कड़ा रुख अपनाया है।

BCCI का सख्त बयान

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा –
“भारत ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी नहीं ले सकता जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए है। टीम इंडिया ने सही फैसला लिया। लेकिन नकवी का ट्रॉफी और मेडल लेकर होटल लौट जाना बेहद बचकाना और अप्रत्याशित है। हम इस मुद्दे को नवंबर में होने वाली ICC मीटिंग में उठाएंगे और आधिकारिक विरोध दर्ज कराएंगे।”

फाइनल में भारत का दबदबा

  • फाइनल मुकाबला दुबई में खेला गया था।
  • भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप जीता।
  • तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन की शानदार पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
  • पूरे टूर्नामेंट में भारत ने सातों मैच जीते और पाकिस्तान को तीन बार हराया, जो ऐतिहासिक उपलब्धि है।

सरकार की नीति के तहत खेला भारत

देवजीत सैकिया ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत ने पाकिस्तान से खेलने का फैसला सरकार की नीति के तहत ही लिया।

  • पिछले 12-15 सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है।
  • लेकिन एशिया कप जैसे मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य होता है।
  • अगर भारत ऐसे टूर्नामेंट का बहिष्कार करता, तो अन्य खेलों पर भी प्रतिबंध का खतरा मंडराता।

बड़ा सवाल

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि ICC इस विवाद पर क्या रुख अपनाएगा?
क्या मोहसिन नकवी के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी, या फिर यह मामला महज बयानबाजी बनकर रह जाएगा?