परिसर के साथ जीवन में भी अपनाएँ स्वच्छता: मंडल रेल प्रबंधक

लखनऊ, 02 अक्टूबर। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में गांधी जयंती एवं स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा–2025’ पखवाड़े का समापन विशेष कार्यक्रमों के साथ किया गया।

मंरेप्र गौरव अग्रवाल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए
मंरेप्र गौरव अग्रवाल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए

लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती श्रुति गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) सुश्री नीतू, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) भुवनेश सिंह सहित सभी शाखा अधिकारी मौजूद रहे।

महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमति श्रुति गुप्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए
महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमति श्रुति गुप्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए

मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और स्काउट-गाइड्स को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि रेलवे परिसरों में साफ-सफाई बनाए रखने के साथ हमें अपने जीवन और कार्यशैली में भी स्वच्छता अपनानी होगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सिर्फ रेलकर्मियों की नहीं बल्कि रेल उपयोगकर्ताओं की भी जिम्मेदारी है।

स्काउट एवं गाइड्स द्वारा स्वच्छता जागरुकता पर आधारित ’नुक्कड़ नाटक’ की प्रस्तुति
स्काउट एवं गाइड्स द्वारा स्वच्छता जागरुकता पर आधारित ’नुक्कड़ नाटक’ की प्रस्तुति

कार्यक्रम में स्काउट-गाइड्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता संदेश दिया जबकि मंडल कलाकारों ने रामधुन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। लखनऊ जंक्शन पर लगाई गई स्वच्छता प्रदर्शनी का मंडल रेल प्रबंधक ने अवलोकन कर सराहना की।

मंरेप्र गौरव अग्रवाल ऐशबाग जं0 स्टेशन पर रेलकर्मियों को उपहार प्रदान करते हुए
मंरेप्र गौरव अग्रवाल ऐशबाग जं0 स्टेशन पर रेलकर्मियों को उपहार प्रदान करते हुए

इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में योगदान देने वाले रेलकर्मियों को ‘स्वच्छता प्रशस्ति पत्र’ और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

स्वच्छता पखवाड़े के तहत लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर समेत मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कोचिंग डिपो, चिकित्सालयों और रेलवे कॉलोनियों में भी सफाई अभियान चलाया गया।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356