लखनऊ, 02 अक्टूबर। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में गांधी जयंती एवं स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा–2025’ पखवाड़े का समापन विशेष कार्यक्रमों के साथ किया गया।

लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती श्रुति गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) सुश्री नीतू, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) भुवनेश सिंह सहित सभी शाखा अधिकारी मौजूद रहे।

मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और स्काउट-गाइड्स को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि रेलवे परिसरों में साफ-सफाई बनाए रखने के साथ हमें अपने जीवन और कार्यशैली में भी स्वच्छता अपनानी होगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सिर्फ रेलकर्मियों की नहीं बल्कि रेल उपयोगकर्ताओं की भी जिम्मेदारी है।


कार्यक्रम में स्काउट-गाइड्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता संदेश दिया जबकि मंडल कलाकारों ने रामधुन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। लखनऊ जंक्शन पर लगाई गई स्वच्छता प्रदर्शनी का मंडल रेल प्रबंधक ने अवलोकन कर सराहना की।


इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में योगदान देने वाले रेलकर्मियों को ‘स्वच्छता प्रशस्ति पत्र’ और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

स्वच्छता पखवाड़े के तहत लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर समेत मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कोचिंग डिपो, चिकित्सालयों और रेलवे कॉलोनियों में भी सफाई अभियान चलाया गया।
