प्रबंध निदेशक, मध्यांचल का औचक निरीक्षण — बाराबंकी में बिजली बिल राहत योजना-2025 को शत-प्रतिशत सफल बनाने के निर्देश

बाराबंकी। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक महोदया ने आज जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत विद्युत वितरण खंड रामनगर में बिजली बिल राहत योजना-2025 के तहत आयोजित शिविरों का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण 33/11 केवी उपकेन्द्र सूरतगंज के ग्राम टांडा तथा 33/11 केवी उपकेन्द्र राजा वाहसील के लखरौर में आयोजित शिविरों में किया गया।

निरीक्षण के दौरान प्रबंध निदेशक महोदया ने ग्राम प्रधान, पार्षद एवं स्थानीय लोगों से बातचीत की और योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि—

  • पात्र उपभोक्ताओं को नोटिस वितरित कर योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाए।

  • योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सभी उपलब्ध माध्यमों का उपयोग किया जाए।

  • जहाँ भी ओटीएस (OTS) कैंप लगाया जाना है, वहाँ एक दिन पहले मुनादी अवश्य कराई जाए, ताकि उपभोक्ताओं को शिविर की पूरी जानकारी समय से मिले और वे योजना का शत-प्रतिशत लाभ प्राप्त कर सकें।

प्रबंध निदेशक महोदया ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि शिविरों में आने वाले उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा योजना का लाभ सरल, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से प्रदान किया जाए।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356