लखनऊ। पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एलडीए कॉलोनी मे सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के रूप में ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क से सुमित मिश्रा उपस्थित रहे। सुमित मिश्रा ने सड़क चिन्हों, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट, वाहन सम्बन्धी दस्तावेजों की जानकारी दी तथा प्राथमिक चिकित्सा, गुड समेरिटन कानून के प्रति जागरूक किया एवं सभी को यातायात नियमों का पालन कर विभाग का सहयोग करने की अपील किया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुषमा सिंह के निर्देशन में हुआ जिसमें 150 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।