खून के रिश्ते हुए शर्मसार — सगे भाई पर ही बहन की हत्या का आरोप, दोस्तों के साथ मिलकर दी दर्दनाक मौत

दैनिक आवाज प्लस | विशेष रिपोर्ट

कौशाम्बी। जिले में शुक्रवार की शाम एक 18 वर्षीय युवती की मौत ने पूरे गांव को सन्नाटे में डाल दिया। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली मोनी देवी का शव घर की छत पर बने कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। शुरुआती तौर पर मामला आत्महत्या का लगा, लेकिन परिजनों के आरोप ने इसे एक दिल दहला देने वाली हत्या में बदल दिया।

मृतका के भाई राहुल ने पुलिस और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खुलासा किया कि मोनी की मौत खुदकुशी नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है। राहुल के अनुसार, मोनी का अपनी बड़ी बहन के देवर से बातचीत करना उसके सगे भाई रोहित को नागवार गुजरता था, जिस पर अक्सर विवाद और मारपीट होती थी।

आरोप है कि शुक्रवार शाम रोहित अपने दो दोस्तों — मनोज़ कुमार पुत्र बैजनाथ और पिंटू पुत्र संतोष कुमार, दोनों निवासी जगन्नाथपुर, थाना मोहब्बतपुर पइंसा — के साथ शराब के नशे में घर पहुंचा। तीनों ने मिलकर पहले मोनी की बेरहमी से पिटाई की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के लिए शव को दुपट्टे के सहारे छत के चुल्ले से लटका दिया गया, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे।

घटना के समय मोनी घर में अकेली थी। मां विकलांग होने के कारण बाहर बैठी थी, जबकि पिता और राहुल खेत में काम कर रहे थे। राहुल ने बताया कि जैसे ही वह घर पहुंचा, उसने तीनों आरोपियों को भागते हुए देखा।

सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी और मंझनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मौके की गहन जांच की गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।

— हर्षित मिश्रा, विशेष संवाददाता, दैनिक आवाज प्लस

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356