ललितपुर। मंगलवार की रात बालाबेहट फीडर में पेट्रोलपंप के पास 11 केवी विधुत लाइन पर काम करते समय लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से उसकी दुःखद मौत हो गयी। मौत के बाद लापरवाही ही सामने आ रही कि विधुत पोल पर काम करते समय लाइनमैन को शटडाउन लेना था, अगर लाइनमैन ने शटडाउन लिया तो फिर गलती कहां हुयी यह भी बड़ा जांच का विषय है।
थाना बालाबेहट अंतर्गत ग्राम मुडारी निवासी राकेश विश्वकर्मा विधुत विभाग में संविदा निविदा कर्मचारी है और पाली बिजली घर से संचालित बालाबेहट फीडर पर बतौर लाइनमैन तैनात है। मंगलवार की रात्रि बालाबेहट फीडर की 11 केवी लाइन को सुधारते समय अचानक वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह झुलस कर पोल से नीचे जा गिरा। जिसे बड़ी नाजुक स्थिति में एम्बुलेंस से बिरधा सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मुताबिक मृतक लाइनमैन राकेश विश्वकर्मा बीते करीब दस वर्षों से बिजली विभाग में लाइनमैन के रूप में कार्यरत था। मृतक परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है, घर में बड़ा होने के चलते राकेश के कंधों पर पिता के इलाज से लेकर परिवार की बड़ी जिम्मेदारी थी। अचानक मंगलवार की रात्रि घर में ऐसी अमंगल खबर आयी कि परिवार में मातम मच गया। बुधवार को मृतक का शव जब आपने घर पहुंचा तो परिवार में मातम मच गया। मृतक की मां एवं पत्नी का रो रो कर बड़ा बुरा हाल था लोग किसी तरह उन्हें समझाने में लगे थे। मृतक लाइनमैन के साथियों ने बताया कि राकेश बड़ा ही मिलनसार व कुशल लाइनमैन था। मृतक के शादीशुदा है एवं उसके दो नाबालिग पुत्र है साथ वह अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था। परिवार की माली हालत देख ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के परिवार को बड़ी आर्थिक मदद मिलनी चाहिए।
सविदा लाइनमैन के कंधों पर बढ़ गया बोझ
बिजली घर से कुछ संविदाकर्मियों की छुट्टी कर दी गयी है, जिसके चलते काम कर रहे लाइनमैन के कंधों पर बड़ा बोझ बढ़ गया। समय कोई भी है सूचना मिलते ही लाइनमैन अपने कदम बढ़ाकर कार्य में जुट जाते है। ऐसे ही कुछ कर्मचारी दुखी मन और दबी जुबान से बताते है कि ग्रामीण क्षेत्र के एक फीडर पर केवल एक ही लाइनमैन अपनी ड्यूटी कर रहा है, जिससे समस्या और बड़ी हो जाती है।