Bigg Boss 19: अरमान मलिक ने Tanya Mittal के लिए जाहिर की अपनी फीलिंग्स, गाने के जरिए कही दिल की बात

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में उर्फी जावेद की एंट्री से नया मोड़ आने वाला है। प्रोमो में उर्फी घरवालों को दिल तोड़ने का टास्क देती हैं जिसमें बसीर प्रणित मोरे का दिल तोड़ते हैं। वहीं अरमान मलिक ने तान्या मित्तल से गाने के जरिए अपनी दिल की बात कही।

नए टास्क से बढ़ी हलचल

टीवी का यह शो नई दोस्ती और झगड़ों की वजह से लगातार चर्चा में बना हुआ है। हाल ही के एपिसोड में गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी को होस्ट सलमान खान ने रियलिटी चेक दिया। वहीं अब नए प्रोमो में बिग बॉस ओटीटी 1 की कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद की एंट्री दिखाई गई है।

उर्फी ने घरवालों को एक मजेदार टास्क दिया जिसमें कंटेस्टेंट्स को यह बताना था कि किसका दिल उन्हें तोड़ना है, यानी कौन लंबे समय तक उनके साथ घर में टिक नहीं पाएगा। इस दौरान बसीर ने प्रणित मोरे का दिल तोड़ा।

अरमान मलिक का गाना सुनकर शर्मा गईं Tanya Mittal

प्रोमो में सबसे दिलचस्प पल तब आया जब सिंगर अरमान मलिक ने कंटेस्टेंट Tanya Mittal के लिए गाना गाया। उन्होंने फिल्म सनम रे का मशहूर गाना “हुआ है आज पहली बार” गाकर तान्या के प्रति अपनी फीलिंग्स जाहिर कीं। गाने के दौरान तान्या शर्मा गईं और बाकी कंटेस्टेंट्स भी इस खास पल को देखकर खुश हो गए।

घर से बाहर कौन होगा?

इस हफ्ते सलमान खान ने बताया कि अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, बसीर अली और प्रणित मोरे में से कोई एक घर से बाहर जाएगा। हालांकि इसमें ट्विस्ट यह है कि नेहल चुडासमा को भले ही बाहर कर दिया जाएगा लेकिन वह असल में सीक्रेट रूम में जाएंगी।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356