फतेहपुर: अवैध कटान से पर्यावरण पर संकट, वन विभाग पर संरक्षण के आरोप

आवाज प्लस फतेहपुर: फतेहपुर जिले के बेराव गांव में झब्बापुर रोड स्थित एक बंद ईंट भट्ठे के पास बड़े पैमाने पर अवैध पेड़ कटान का सिलसिला जोरों पर है। आस पास सालों पुराने विशाल हरे-भरे नीम महुवा जैसे पेड़ों को बेरहमी से जमींदोज किया जा गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सब ठेकेदार फरीद अदौली के नेतृत्व में हो रहा है और वन विभाग के दरोगा अनूप कुमार इसका खुला संरक्षण कर रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी फरीद अदौली के खिलाफ वन विभाग ने मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बंद पड़े भट्ठे परिसर में कटी लकड़ी का बड़ा डंप तैयार किया गया है, जबकि भट्ठे के पूर्वी हिस्से में स्थित बाग में भी अब कटान शुरू हो गया है।इलाके में पर्यावरण की भारी क्षति हो रही है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप कर अवैध कटान रोकने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बोले वन विभाग अधिकारी – प्रारंभिक जांच में तीन पेड़ पेड़ो की पुष्टि हुई है और मामले की जांच की जा रही जांच पूरी होने पर संबंधित थाना में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा ।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356