लखनऊ। पुलिस उपायुक्त यातायात महोदय के निर्देशन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाएट), निशातगंज, लखनऊ में प्रावक्ताओं/शिक्षकों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षक के रुप में यातायात प्रशिक्षण पार्क, लखनऊ से पंकज शर्मा ने सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग एवं वाहन सम्बन्धी दस्तावेजों, लेन पद्धति की जानकारी दी तथा गोल्डेन आवर व गुड समेरिटन कानून के प्रति जागरूक किया साथ ही यातायात संचालन में आई टी एम एस की उपयोगिता के महात्व को समझाया।
कार्यक्रम आयोजन प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह (डाएट लखनऊ) एवं कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती सबा इस्लाम के द्वारा कराया गया जिसमें 33 शिक्षकों ने भाग लिया। उपस्थित शिक्षकगणों ने कार्यक्रम की सराहना की।