बाराबंकी में एक करोड़ की मारफीन जब्त…. दो तस्कर गिरफ्तार, एक किलो से ज्यादा नशीला पदार्थ और मोटर साइकिल बरामद

बाराबंकी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रामनगर थाना पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों में रामनगर थाना क्षेत्र के रजनापुर निवासी साहिल और मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज निवासी तौसिफ शामिल हैं। दोनों को बिकनापुर मोड़, अमौली कलां के पास से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के पास से 1 किलो 5 ग्राम मारफीन बरामद की गई है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल (UP 41 AE 8726) भी जब्त की है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इसी मोटरसाइकिल से बाराबंकी और आसपास के जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी करते थे। पुलिस ने रामनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356