लखनऊ की सड़कों पर बाइकर्स गैंग का तांडव, स्टंटबाजी में हुआ सड़क हादसा

भारत में हर साल हजारों युवाओं की मौत सड़क हादसे में होती है। सड़क पर स्टंट करना हो या तेज रफ्तार से वाहन चलाना। इस तरह के हादसों में अक्सर लोगों की मौत हो जाती है। लेकिन इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बाइकर्स गैंग का तांडव देखने को मिला है। दरअसल यहां लखनऊ यूनिवर्सिटी रोड पर बाइकर्स गैंग द्वारा स्टंट किया जा रहा था।

कानून को ताक पर रखकर बाइकर्स खुलेआम तमाशा कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग इस पूरी घटना का वीडियो भी बना रहे थे। ऐसे में बाइकर्स की बाइक आपस में ही भिड़ गई डिवाइडर से जा टकराई। इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं।