सरसवां केजीबीवी में भवन जर्जर, प्लास्टर उखड़ा; शिक्षिकाओं की डायरी नहीं भरी
कौशाम्बी जिलाधिकारी के निर्देश पर 23 दिसंबर को जनपद के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का महिला अधिकारियों सहित जनपदीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई विद्यालयों में गंभीर कमियां सामने आईं।
कड़ा में रसोई की सफाई असंतोषजनक, मैदान असमतल
म्योहर में सीवर टैंक ओवरफ्लो
मूरतगंज में उपस्थिति मात्र 63 प्रतिशत, पानी का जमाव, पुराने गद्दे-रजाई एवं खराब जनरेटर;
सरसवां कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया।नामांकित 100 बालिकाओं में केवल 75 उपस्थित मिलीं। भवन की आंतरिक दीवारों पर कई जगह प्लास्टर उखड़ा पाया गया।शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षक डायरी नहीं भरी गई, जो गंभीर लापरवाही है।
सिराथू में शौचालयों एवं कमरों में गंदगी, परीक्षा अभिलेख असंतोषजनक;
मंझनपुर में शैक्षिक स्तर कमजोर, प्रकाश व्यवस्था अपर्याप्त;
चायल में ड्रॉप बॉक्स अनुपस्थित तथा नेवादा में दैनिक दिनचर्या का पालन नहीं।
उपस्थिति अधिकांश विद्यालयों में नामांकन से कम रही। जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कमियों को प्राथमिकता पर दूर करने के सख्त निर्देश दिए।
हर्षित मिश्रा आवाज प्लस कौशाम्बी
