अलीग़ढ़ में फाइनेंस कर्मियों से लूट का खुलासा, पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से 10 लाख रुपये भी बरामद पुलिस ने फाइनेंस कर्मियों से लूट का खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने लूट के पांच आरोपियों को लूट की रकम समेत गिरफ्तार किया है।

सभी पकड़े गए आरोपी कासगंज जनपद के निवासी हैं।
लूट के आरोप में पकड़े गए पांच आरोपी, खुलासा करते एसपी ग्रामीण अमृत जैन – फोटो : पुलिस
विस्तार विगत 3 जून को अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फाइनेंस कर्मियों से अज्ञात अभियुक्तों ने कलेक्शन किए गए रुपयों से भरा बैग लूट ले गए थे। स्वॉट-सर्विलान्स व थाना हरदुआगंज पुलिस ने हरदुआगंज की हकीमगढी पुलिया से पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा कर दिया है। पकड़े गए लुटेरों से 10 लाख रूपये, दो अवैध देशी तमंचा 315 बोर व तीन अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक बुलेरो और एक बाइक स्पलेंडर बरामद किया है।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356