लखनऊ में एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

543 कैडेट्स ने लिया भाग, यातायात विशेषज्ञ पंकज शर्मा ने दिए जरूरी टिप्स

UP19 गर्ल्स बटालियन कंबाइनएड एनुअल ट्रेनिंग कैंप के अंतर्गत लखनऊ में एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स के लिए एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यातायात प्रशिक्षण पार्क, हीरो मोटोकॉर्प लखनऊ के मुख्य प्रशिक्षक पंकज शर्मा मौजूद रहे।

अपने संबोधन में श्री शर्मा ने कैडेट्स को सड़क चिन्हों, रोड मार्किंग, लेन पद्धति, तथा वाहन संबंधी अनिवार्य दस्तावेजों की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने ‘गोल्डन आवर’ और ‘गुड समैरिटन कानून’ के महत्व को समझाया, जो सड़क दुर्घटना के बाद समय पर मदद करने वाले नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

श्री शर्मा ने हेलमेट की अनिवार्यता और आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) की भूमिका पर भी विस्तार से प्रकाश डाला, जिससे आधुनिक ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर और सुरक्षित बनाया जा सकता है।

यह कार्यक्रम कैंप कमांडेंट कर्नल दिनेश कुमार पाठक के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसमें मेजर दिव्या शर्मा, मेजर मनमीत कौर, लेफ्टिनेंट डॉ. सरिता सिंह, सी.टी.ओ. डॉ. नेहा जैन, जीसीआई ज्योत्सना जोशी एवं सीनियर जीसीआई विनीता श्रीवास्तव ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में कुल 543 एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स और अधिकारी उपस्थित रहे। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाना और यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना था।

Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356