मोतिहारी रैली से पहले गर्माई राजनीति, तेजस्वी बोले- पीएम ने 132 महीने से नहीं पी अपनी वादा वाली चाय

🗣️ तेजस्वी यादव का तीखा हमला

  • तेजस्वी ने याद दिलाया कि साढ़े 11 साल पहले नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में वादा किया था कि यहां चीनी मिल खुलवाकर उसमें बनी चीनी की चाय पीएंगे।
  • तेजस्वी ने कहा, “वो चाय अब तक नहीं बनी, मिल अब तक नहीं खुली।”
  • व्यंग्य करते हुए बोले, “अब शायद इस वादे के लिए पीएम सम्राट अशोक या चंद्रगुप्त मौर्य को दोषी ठहराएं।”

🔥 तेजस्वी के आरोपों की सूची

  1. चीनी मिल का अधूरा वादा
  2. बढ़ते अपराध पर चुप्पी
  3. बिहार पुलिस द्वारा किसानों को अपराधी कहना
  4. प्रधानमंत्री द्वारा मंच से काल्पनिक मुद्दों पर बोलना
  5. स्कूल बंद करवाकर “Entire Political Science” का पाठ पढ़ाया जा रहा है
  6. पीएम रैली में 100 करोड़ खर्च होने का आरोप
  7. भाषण में ‘जंगलराज’, ‘लालू’, ‘मुसलमान’ जैसे शब्दों के ज्यादा प्रयोग की आशंका

📍 तेजस्वी का राजनीतिक तंज

  • “जुमलों की इतनी मूसलाधार बारिश होगी कि इंद्र देव भी शर्मा जाएं।”
  • “पीएम भाषण में नहीं कहेंगे कि चुनाव के बाद भी नीतीश कुमार ही सीएम होंगे।”
  • “मोदी बिहार को जुबान से नंबर-1 बनाएंगे, लेकिन हकीकत में सबसे पीछे छोड़ देंगे।”

🧾 तेजस्वी का दावा:

  • 100 करोड़ रुपए खर्च कर एक दिन के लिए रैली,
  • और फिर पीएम दिल्ली रवाना हो जाएंगे,
  • जबकि बिहार की जनता समस्याओं से जूझ रही है।
Click to Un-Mute
WhatsApp icon
+919335693356
Contact us!
Phone icon
+919335693356