🗣️ तेजस्वी यादव का तीखा हमला
- तेजस्वी ने याद दिलाया कि साढ़े 11 साल पहले नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में वादा किया था कि यहां चीनी मिल खुलवाकर उसमें बनी चीनी की चाय पीएंगे।
- तेजस्वी ने कहा, “वो चाय अब तक नहीं बनी, मिल अब तक नहीं खुली।”
- व्यंग्य करते हुए बोले, “अब शायद इस वादे के लिए पीएम सम्राट अशोक या चंद्रगुप्त मौर्य को दोषी ठहराएं।”
🔥 तेजस्वी के आरोपों की सूची
- चीनी मिल का अधूरा वादा
- बढ़ते अपराध पर चुप्पी
- बिहार पुलिस द्वारा किसानों को अपराधी कहना
- प्रधानमंत्री द्वारा मंच से काल्पनिक मुद्दों पर बोलना
- स्कूल बंद करवाकर “Entire Political Science” का पाठ पढ़ाया जा रहा है
- पीएम रैली में 100 करोड़ खर्च होने का आरोप
- भाषण में ‘जंगलराज’, ‘लालू’, ‘मुसलमान’ जैसे शब्दों के ज्यादा प्रयोग की आशंका
📍 तेजस्वी का राजनीतिक तंज
- “जुमलों की इतनी मूसलाधार बारिश होगी कि इंद्र देव भी शर्मा जाएं।”
- “पीएम भाषण में नहीं कहेंगे कि चुनाव के बाद भी नीतीश कुमार ही सीएम होंगे।”
- “मोदी बिहार को जुबान से नंबर-1 बनाएंगे, लेकिन हकीकत में सबसे पीछे छोड़ देंगे।”
🧾 तेजस्वी का दावा:
- 100 करोड़ रुपए खर्च कर एक दिन के लिए रैली,
- और फिर पीएम दिल्ली रवाना हो जाएंगे,
- जबकि बिहार की जनता समस्याओं से जूझ रही है।