कौशाम्बी में जुआरियों के बड़े अड्डे का भंडाफोड़

अटसराय में चली किस्मत की बाजी, सैनी कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

हर्षित मिश्रा, कौशाम्बी विशेष संवाददाता | आवाज प्लस
कौशाम्बी: जिले के अटसराय क्षेत्र में महीनों से चल रही जुए की महफ़िल पर आखिरकार कानून की गाज गिर ही गई। खुफिया इत्तला पर सक्रिय हुई सैनी कोतवाली पुलिस ने देर रात एक मकान पर धावा बोलकर बड़े जुआ अड्डे का भंडाफोड़ किया।

अचानक हुई इस कार्रवाई से जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस की पुख्ता घेराबंदी के चलते कोई भी भाग नहीं सका और मौके से नौ जुआरी गिरफ्तार कर लिए गए।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से ₹78,020 की नकदी, दो सोने की चेन और दो अंगूठियां बरामद कीं। यह बरामदगी साफ दर्शाती है कि यहाँ लंबे समय से लाखों के दांव पर खेला जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी ने बताया कि गिरफ्तार जुआरियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान हो सके। उन्होंने सख्त लहजे में कहा—

“कौशाम्बी की धरती पर किसी भी सूरत में अवैध जुआ अड्डों को पनपने नहीं दिया जाएगा। कानून ऐसे हर अड्डे पर कड़ी कार्रवाई करेगा।”

यह कार्रवाई न सिर्फ जुआरियों के लिए चेतावनी है, बल्कि पूरे जिले के लिए संदेश कि जुर्म की कोई भी महफ़िल हो, उस पर कानून की गाज जरूर गिरेगी।