कांवड़ियों की सेवा के लिए गाँव अगरपुर तिराहा जलेसर रोड आगरा पर लगा भव्य सेवा शिविर

आँवलखेड़ा। सावन माह में भगवान शिव की आराधना के पावन अवसर पर गाँव अगरपुर तिराहा जलेसर रोड आगरा पर एक विशाल सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यहाँ डाक कांवड़, कलश कांवड़, सामान्य कांवड़, खड़ी कांवड़ और दांडी कांवड़ लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए।

शिविर में कांवरियों को गर्म और ठंडा शुद्ध जल, नींबू पानी, शरबत और मैंगो जूस जैसी पेय सामग्री उपलब्ध कराई गई। साथ ही सेव, केला और अमरूद जैसे ताजे फल वितरित किए गए। थकान दूर करने हेतु नवरत्न तेल, दर्द नाशक बाम और स्प्रे का भी वितरण किया गया।

सेवा शिविर में थके हुए कांवरियों के लिए विश्राम की सुविधा उपलब्ध रही। चलने में असमर्थ श्रद्धालुओं को सहयोग प्रदान कर उन्हें यात्रा पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।

युवा समाजसेवी कुँवर ठाकुर प्रवीण चौहान, रोहित चौहान और सोमेन्द्र चौहान ने बताया कि वे कई वर्षों से इस स्थान पर शिविर लगाकर कांवरियों की सेवा करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि इस सेवा से उन्हें आत्मिक संतुष्टि मिलती है और वे भविष्य में भी इस पुण्य कार्य को जारी रखेंगे।

कैलाश मंदिर का ऐतिहासिक महत्व

कैलाश मंदिर का इतिहास लगभग 10,000 वर्ष पुराना बताया जाता है। मान्यता है कि भगवान परशुराम और उनके पिता जमदग्नि ने कैलाश पर्वत से दो शिवलिंग लाकर यहां स्थापित किए। त्रेतायुग में भगवान शिव ने तपस्या से प्रसन्न होकर यह दिव्य वरदान प्रदान किया था। समय-समय पर मंदिर का जीर्णोद्धार भी किया गया।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं

कांवड़ यात्रा की सुचारू व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी रखी गई है। जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को तुरंत सहायता मिल सके।

इस सेवा कार्य में मानवेन्द्र चौहान, रिंकू चौहान, अभिषेक चौहान, लोकेन्द्र चौहान, सनी चौहान, मनीष चौहान, करण चौहान और हर्ष चौहान सहित कई युवा समाजसेवी सक्रिय रूप से शामिल रहे।