छात्र-छात्राओं ने दिखाया अद्भुत प्रदर्शन, विजेताओं पर बरसे पुरस्कार
आवाज प्लस कौशांबी पीएम श्री विद्यालय बक्शी पर सरसवा में 22-23 दिसंबर 2025 को आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में उत्साह का सैलाब उमड़ पड़ा। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्री शंकर दयाल सिंह ने झंडी दिखाकर कार्यक्रम का आगाज किया और विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया। मैदान पर बच्चों का जोश देखते ही बनता था!
- प्राथमिक स्तर पर दौड़ में धमाका: 100 मीटर बालक वर्ग में राम मोहन (कक्षा 5) व बालिका में नीलू देवी (कक्षा 5) ने गोल्ड जीता। 200 मीटर में सुशील कुमार (कक्षा 5) व निराशा देवी (कक्षा 4) ने बाजी मारी। कबड्डी में रीता देवी की टीम व खो-खो में शालिनी देवी की टीम चैंपियन बनी। बालक वर्ग कबड्डी में शिवम व खो-खो में गोलू की टीम ने जीत का परचम लहराया।
जूनियर स्तर पर भी रोमांच: 200 मीटर दौड़ में अमन (कक्षा 8) बालक व राधा देवी बालिका वर्ग में अव्वल रहे। कबड्डी में अमन की टीम, खो-खो बालक में रामलोचन व बालिका में रीता देवी की टीम विजयी हुई। गोला फेंक में राहुल, लंबी कूद में शिवम व ऊंची कूद में रामलोचन ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए
- विजेताओं की खुशी का ठिकाना न रहा, सभी ने खेल भावना का शानदार उदाहरण पेश किया। यह आयोजन बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व फिटनेस को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित हुआ!विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक विनीत कुमार सिंह, सहायक अध्यापक अतुल कुमार मिश्रा, आशीष कुमार सिंह, प्रदीप पांडे तथा शिक्षामित्र जागृति सिंह के साथ गांव के गणमान्य व्यक्ति रवि सिंह, कालीचरण सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफल रहा।
