Monday, 12 September 2022 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को 171 रन का लक्ष्य दिया था और फिर उसे 147 रन पर समेट कर 23 रनों से मैच के साथ ही खिताब भी जीत लिया. 8 साल का इंतजार, 2022 में पहली बार, श्रीलंका के छठे खिताब की 6 खास बातेंश्रीलंका ने 12वीं बार फाइनल में पहुंचने के बाद छठी बार खिताब जीता.
27 अगस्त को एशिया कप की शुरुआत से पहले और टूर्नामेंट के पहले मैच के बाद, किसी ने भी श्रीलंका क्रिकेट टीम को भाव नहीं दिया था. किसी ने भी दावा नहीं किया था कि ये टीम अगले दो हफ्ते के अंदर एशिया की चैंपियन बन सकती है. दासुन शानका की टीम ने हर किसी को गलत साबित करते हुए ये कमाल कर दिखाया. दुबई में खेले गए फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर फिर से एशिया के चैंपियन होने का गौरव हासिल किया.
श्रीलंका की ये जीत कई मायनों में खास थी. टीम ने देश के आर्थिक-राजनीतिक हालातों के कारण मचे बवाल को पीछे छोड़ते हुए अपने देशवासियों को इस जीत का तोहफा दिया. 8 साल के इंतजार के बाद एशिया कप वापस श्रीलंका लौटा.