Tuesday, 05 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत हो गई है. लखबीर सिंह रोडे 72 साल का था. रोडे भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) को पाकिस्तान से ऑपरेट कर रहा था.
खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत हो गई है. लखबीर सिंह रोडे 72 साल का था. रोडे की मौत हार्ट अटैक की वजह से दो दिसंबर को ही हुई थी लेकिन पाकिस्तान ने उसकी मौत की खबर को छिपाकर रखा. खबर लीक ना हो इसके चलते चोरी छुपे पाकिस्तान में सिख रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
लखबीर सिंह रोडे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर भारत के खिलाफ पंजाब में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है. बता दें कि लखबीर सिंह रोडे जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा है. वह भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) को पाकिस्तान से ऑपरेट कर रहा था.
लखबीर सिंह रोडे पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने का आरोप था. रोडे पर आतंकी वारदात में शामिल होने के कई मामले दर्ज थे. अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के समय रोडे जबरदस्त चर्चा में आए थे. रोडे ने ही अमृतपाल सिंह को अपने गांव में पनाह दी थी. बता दें कि NIA ने पंजाब के मोगा के रोडे गांव में पाकिस्तान में बैठे आतंकी लखबीर सिंह रोडे की करीब 43 कनाल जमीन सील कर दी थी. एनआईए ने रोडे पर साल 2021 में लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट करने की प्लानिंग करने का आरोप लगाया था.