Thursday, 25 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
नोएडा। जिला गौतमबुद्ध नगर में फ्लैट रजिस्ट्री को लेकर सालों से लोग इंतजार कर रहे हैं. दस साल से लोग रह रहे हैं. लेकिन उनके घर की रजिस्ट्री नहीं हो पाई है. बिल्डर और नोएडा अथॉरिटी के बीच आम फ्लैट बायर्स पिस रहा है, अपने खून पसीने की कमाई को लोगों ने बिल्डर को दे दिया लेकिन उनका घर का सपना अधूरा है. नोएडा अथॉरिटी ने एक लिस्ट जारी कर यह साफ कर दिया है कि हमारे तरफ से कोई रुकावट फ्लैट की रजिस्ट्री में नहीं है. अथॉरिटी ने 19 बिल्डर के नाम सार्वजनिक किए है जो जानबूझकर फ्लैट्स के रजिस्ट्री को लंबित किया हुआ है।
नोएडा अथॉरिटी के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी बताते हैं कि नोएडा में कुल 19 ऐसे बिल्डर है जिसको ओसी (ओक्यूपेंसी सर्टिफिकेट) सीसी (कंपलीशन सर्टिफिकेट) जारी कर दिया गया है. इसके बावजूद ये बिल्डर फ्लैट बायर्स के घर की रजिस्ट्री नहीं करा रहे हैं. जिससे लोग काफी परेशान हैं. त्रिपाठी बताते हैं कि ओसी और सीसी जारी उस स्थिति में की जाती है जब बिल्डर के पास कोई भी बकाया राशि नहीं है और बिल्डिंग भी रहने लायक हो गई है. वो बताते हैं कि अब ऐसे बिल्डर पर कार्रवाई की जाएगी. इसमें कुल 21 प्रोजेक्ट में 1097 फ्लैट्स है।
कौन-कौन से बिल्डर है लिस्ट में
अविनाश त्रिपाठी ओएसडी नोएडा अथॉरिटी के अनुसार जो बिल्डर जानबूझकर रजिस्ट्री नहीं कर रहे हैं वो निम्नलिखित है. 1. एम्स मैक्स गार्डेनिया डेवेल्पर्स सेक्टर (तीन प्रोजेक्ट है इसके) 2. अपैक्स ड्रीम होम्स 3. एम्स आरजी एंजेल 4. मैक्सब्लिश 5. आईवी काउंटी 6. पूर्णांचल प्रोजेक्ट 7. गुलशन होम्स (दो प्रोजेक्ट) 8. ओरियन इंफ्राबुल्स 9. रानी प्रमोटर 10. ई होम्स11. नेक्स जेन12. इंडोसम 13. वलुएंट 14. डिवाइन इंडिया लिमिटेड 15. आईआईटीएल निंबस 16. इम्पीरियल हाउसिंग 17. परस सेशन्स 18. सनवोर्ल्ड डेवेल्पर्स।