Sunday, 04 June 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भारत यात्रा का सबसे बड़ा लाभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हुई वार्ता को बताया है। कहा है कि इस वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने पर सहमति बनी है, जिसका परिणाम आने वाले दिनों में दिखाई देगा।
सात समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए और छह परियोजनाओं का लोकार्पण किया। जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है उनमें दोनों देशों के बीच चलने वाली ट्रेन सुविधा भी शामिल है।
प्रचंड की चार दिवसीय भारत यात्रा समाप्त
बता दें कि प्रचंड ने 31 मई से तीन जून तक भारत की यात्रा की। वह शनिवार को वापस काठमांडू पहुंचे हैं। दिसंबर 2022 में प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रचंड का यह पहला विदेश दौरा था।
दोनों देशों के संबंधों में आएगी मजबूती
प्रधानमंत्री प्रचंड ने बताया कि हमने जो समझौते किए हैं उनसे हमारे सदियों पुराने संबंधों को और ज्यादा मजबूती मिलेगी। बताया कि दोनों देशों ने अपने सहयोग का दायरा विकसित करने पर भी सहमति जताई है, जिससे दोनों देशों के लोगों को व्यापक लाभ होगा। दोनों देश पुरानी परंपराओं के आधार पर संबंधों का विकास करेंगे।
विभिन्न क्षेत्रों पर बनी सहमति
नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक, आर्थिक, व्यापारिक, ऊर्जा, सुरक्षा और विकास संबंधी रिश्ते मजबूत करने पर सहमति बनी है। नेपाल भारत की पड़ोसी को प्राथमिकता देने वाली नीति का प्रमुख साझीदार है। यह बात दोनों नेताओं की बातचीत में उभरकर सामने आई।