Wednesday, 29 November 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
राजस्थान के बाद कर्नाटक में चीन की रहस्यमय बीमारी को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी लोगों को मौसमी फ्लू को लेकर सावधान रहने को कहा है. इसके साथ ही विभाग ने इसके लक्षण और इससे बचने के उपायों के बारे में भी बताया है.
कोरोना के बाद चीन में इन दिनों रहस्यमय निमोनिया बीमारी ने दहशत पैदा कर दी है. यहां के बच्चों में लगातार सांस से संबंधित बीमारी बढ़ रही है. आलम ये है कि चीन के स्कूलों को बंद कर दिया है. यहां अस्पतालों में मरीजों की लंबी लंबी कतारें लगी हैं. हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. उधर इस मामले पर WHO की भी नजर है. वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि ये बीमारी कोरोना की तरह की संक्रामक है.
चीन की इस रहस्यमय निमोनिया ने दूसरे देशों में भी दहशत पैदा कर दी है. भारत भी इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. स्वास्थ्य मंत्रालय इस पर नजर बनाए हुए हैं. बीमारी को देखते हुए कई राज्यों ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है. लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अब कर्नाटक सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है और हालात से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.
मौसमी फ्लू को लेकर कर्नाटक अलर्ट
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी नागरिकों से मौसमी फ्लू से सावधान रहने को कहा. सरकार ने सीजनल फ्लू को लेकर कहा है कि ये आम तौर पर पांच से सात दिनों तक रहता है. ये बच्चों, बुजुर्गों गर्भवती महिलाओं और कम इम्युनिटी वाले लोगों के लिए खतरा है. इसके साथ ही सरकार ने एडवाइजरी में इसके लक्षणों के बारे में भी बताया है.
ये हैं लक्षण
- बुखार आना, ठंड लगना
- अस्वस्थता होना, थकान लगना
- भूख न लगना, मतली होना
- छींक आना और सूखी खांसी
एडवाइजरी में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि किसी भी तरह के संक्रमण से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें.
- खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को ढंकना
- बार-बार हाथ धोना
- चेहरे को अनावश्यक छूने से बचना
- भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग करना
राजस्थान में भी एडवाइजरी जारी
इसके अलावा राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने चीन में बढ़ रहे निमोनिया के मामलों को देखते हुए राज्य के सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसके मुताबिक निदेशालय चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक ने राजस्थान के सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी और सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ ही निजी अस्पतालों पर निगरानी रखने को कहा गया है.
केंद्र सरकार ने दिया था निगरानी रखने का निर्देश
इससे पहले केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किया था. सरकार ने सभी सभी राज्यों से अपनी स्वास्थ्य सेवाओं और अस्पताल की तैयारियों और बीमारी में उपायों की समीक्षा करने का आग्रह किया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर कहा था कि फिलहाल स्थिति उतनी चिंताजनक नहीं है, फिर भी चीन के हालात को देखते हुए निगरानी रखना जरूरी है.