Wednesday, 02 August 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
पटना से हावड़ा के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत की एक रैक मंगलवार सुबह पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंची। इसका जल्द ही ट्रायल और मेंटेनेंस कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस 8 कोच की ट्रेन में 5 सामान्य चेयर कार और 2 एग्जिक्यूटिव चेयर कार सहित अन्य कोच हैं। जानकारी के अनुसार हावड़ा जनशताब्दी की समय सारणी के आसपास पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना है। यह ट्रेन पटना से सुबह में खुलकर दोपहर में हावड़ा और दोपहर में हावड़ा से खुलकर रात में पटना जंक्शन पहुंचेगी।
रेलवे बोर्ड की ओर से पूर्व मध्य रेलवे की रिपोर्ट के आधार पर समय सारणी और ठहराव वाले स्टेशनों के नामों के चयन को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। जल्द ही रेलवे बोर्ड की ओर से समय सारणी और किराया तय कर पूर्व मध्य रेलवे को भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार वंदेभारत पटना से खुलने के बाद किउल या लखीसराय, जसीडीह, आसनसोल रुकते हुए हावड़ा पहुंचेगी। इन स्टेशनों के अलावा और किन-किन स्टेशनों पर वंदे भारत का ठहराव होगा। इसकी सही जानकारी समय सारणी निर्धारित होने के बाद ही मिल सकेगी।
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमा्र ने कहा कि आठ कोच की नई वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को पटना आई है। वंदे भारत के इस रैक का परिचालन प्रारंभ करने से पहले इसका ट्रायल रन होगा। इसके लिए योजना तैयार की जा रही है। रेलवे की ओर से जल्द ही समय सारणी और किराया निर्धारित किया जाएगा। बता दें कि अभी पटना से रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।