Thursday, 30 November 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
पुलिस उपायुक्त यातायात हृदेश कुमार के निर्देशन में जे एम डी पब्लिक स्कूल, गोमतीनगर, लखनऊ में छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन स्कूल परिसर से पत्रकार पुरम चौराहे व चौराहे से वापस स्कूल तक मार्च करते हुए सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पैम्पलेट के साथ नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया एवं बिना हेल्मेट, सीट बेल्ट के जा रहे लोगों को रोक कर सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यातायात निरीक्षक बिपिन पांडेय व उप निरीक्षक विकास सिंह उपस्थित रहे, जिन्होंने सभी से यातायात के नियमों का पालन करने तथा अपने अभिभावकों को भी नियमों का पालन करवाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क लखनऊ के सेफ्टी मैनेजर पंकज शर्मा ने बड़े ही व्यवहारिक ढंग से ड्राइविंग लाइसेंस, सड़क चिन्ह, ट्रैफिक लाइट, यातायात के सामान्य नियम नशा, नींद, मोबाइल व तेज रफ्तार दुर्घटना के मुख्य कारण बताये तथा सड़क चिन्ह, ट्रैफिक लाइट, रोड मार्किंग, चौराहे के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। मारुति सुजुकी के रोड सेफ्टी कार्डिनेटर एहतेशाम ने यातायात माह की उपयोगिता तथा हेल्मेट के सही उपयोग की जानकारी देकर सभी दो पहिए वाहन चालकों से हेल्मेट का प्रयोग करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का आयोजन नफीस अहमद एक्स वार्डन सिविल डिफेंस, गोमतीनगर लखनऊ, सज्जन अली, आशीष कुमार, मो तौफीक, मो अलीम, तरन्नुम, वारिस अली खान, शाजिया सिद्दीकी-एक्स वार्डन सिविल डिफेंस, गोमतीनगर, लखनऊ, प्रबंधक हरी ओम यादव, प्रधानाचार्य, शिक्षक जे एम डी पब्लिक स्कूल ने भाग लिया। अन्त में सभी अतिथियों को स्कूल की ओर से उपहार भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। स्कूल के लगभग 150 छात्र छात्रओं ने भाग लिया। सभी को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पेम्प्लेट्स बांटे गए।