Friday, 27 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने प्राथमिक, टीजीटी और पीजीटी के फाइनल रिजल्ट की तारीख का ऐलान करना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि बिहार में प्राइमरी से हायर सेकेंडरी के पदों पर भर्ती के लिए 1.70 लाख पोस्ट पर वैकेंसी निकाली गई है. इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त को कई एग्जाम सेंटर में आयोजित किया गया था.
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुए रिजल्ट से जुड़े बीपीएससी अध्यक्ष का बड़ा बयान सामने आया है. बीपीएससी आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया पर एक एक पोस्ट शेयर किया है जहां उन्होंने कहा है कि बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम की मल्टीलेयर फिल्ट्रिंग कर रहा है. इसका मतलब ये कि जो कैंडिडेट्स इसके लिए योग्य नहीं है उनको बहार किया जा सके. इसलिए, अभी तक सभी घोषित परिणाम सशर्त हैं. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स इसके ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से प्राथमिक से लेकर टीजीटी और पीजीटी के पदों पर 1.70 लाख पोस्ट पर वैकेंसी निकाली गई है. इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 24 से 26 अगस्त तक राज्य के कई अलग अलग एग्जाम सेंटर में हुई थी. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने प्राथमिक, टीजीटी और पीजीटी के फाइनल रिजल्ट की तारीख का ऐलान करना शुरू कर दिया है.
Bihar Teacher Result 2023 कब आया था?
जारी एलान के अनुसार, 17 अक्टूबर, 2023 को पहले कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए अलग सब्जेक्ट्स के रिजल्ट को जारी किया गया था. इसमें हिंदी, इंग्लिश, भोजपुरी, फिजिक्स, केमिस्ट्री सहित कई अन्य विषयों के लिए नतीजे जारी हुए थे. सब्जेक्ट्स के नतीजे जारी करने के बाद ही अब पीआरटी कक्षा के लिए नतीजों का ऐलान किया गया था. वहीं, अब कक्षा नौवीं से दसवीं तक के लिए भी रिजल्ट का ऐलान कर दिया गया है. सिर्फ इतना नहीं, इसके अलावा उन्होंने एक और पोस्ट में कहा है कि हम सभी टीआरई पेपरों के लिए कट ऑफ अंक घोषित करेंगे.