Sunday, 13 August 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
बिजली का बिल कम कराने के नाम पर एक होटल मालिक से 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो गई। आरोपी ने उनको ऊर्जा निगम में एक अफसर से भी मिलवाया था। आरोप है कि अब पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मयंक कौशिक निवासी सुभाषनगर क्लेमनटाउन ने तहरीर में बताया कि उनका सुभाषनगर में ही होटल है।
किसी त्रुटि के कारण उनके होटल का बिजली बिल करीब 34.50 लाख आ गया था। अगस्त 2022 को उनके दोस्त कमल थपलियाल ने सुरेंद्र सिंह बिष्ट निवासी उमंग विहार पटेलनगर से मुलाकात कराई। सुरेंद्र ने कहा कि ईसी रोड स्थित ऊर्जा निगम के ऑफिस में उनकी जान-पहचान है, वो बिल कम करवा देंगे। उसी साल सितंबर में सुरेंद्र ने ऊर्जा निगम के एक अफसर से मुलाकात कराई।
अफसर का कहना था कि बिल कम करके 20 लाख रुपये कर दिया जाएगा। आरोप है कि इसके बाद सुरेंद्र ने पीड़ित से दो लाख रुपये ले लिए और 17 नवंबर 2022 को दोबारा दो लाख रुपये मांगे गए। आरोप है कि फरवरी 2023 में 6.50 लाख रुपये ऊर्जा निगम के एक जेई को भी दिए गए। मार्च 2023 में सुरेंद्र ने 4.50 लाख रुपये और लिए। इस तरह पीड़ित से कुल 15 लाख रुपये लिए गए। इसके बाद भी बिजली का बिल कम नहीं किया गया।