Tuesday, 19 September 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
केंद्र सरकार की ओर से बुलाए गए संसद के विशेष सत्र के पहले दिन पुराने भवन को विदाई दी गई। वहीं, आज मंगलवार से सभी कामकाज नए संसद भवन से होंगे।
नया संसद भवन- भारतीय संसदीय परंपरा के लिए आज बेहद खास दिन है। आजादी के बाद पहली बार देश को नया संसद मिलने वाला है। केंद्र सरकार की ओर से बुलाए संसद के विशेष सत्र में मंगलवार को संसद के सभी कामकाज नए भवन से शुरू किए जाएंगे। इस नए भवन में मोदी सरकारी की ओर से कई बड़ निर्णय भी लिए जा सकते हैं।
छोटा लेकिन महत्वपपूर्ण सत्र
सभी दल ये कयास लगा रहे हैं कि केंद्र सरकार इस विशेष सत्र के बहाने कई बड़े फैसले ले सकती है। पीएम मोदी ने भी कहा था कि ये छोटा लेकिन महत्वपपूर्ण सत्र होगा। उन्होंने कहा था कि ये ऐतिहासिक निर्णयों वाला सत्र होगा।
9:30 बजे ज्वॉइंट फोटोशूट
संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन सभी सांसदों का ज्वॉइंट फोटोशूट होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, सभी सांसदों की ग्रुप में 3 अलग-अलग फोटो ली जाएगी।