Friday, 20 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
आगरा में बिजली चोरी के रिश्वत मामले में 4 इंजीनियर समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक अमित किशोर ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि, यदि कोई भी अधिकारी रिश्वत मांग रहा है तो डरें नहीं. किसी को घूस ना दें. उपभोक्ता सीधे उनसे शिकायत करें।
आगरा। आखिरकार बिजली चोरी का मामला रफा-दफा करने के रिश्वत मामले में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक अमित किशोर ने अधिशासी अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी व अवर अभियन्ता समेत सात कर्मचारी को निलंबित कर दिया. जबकि पुलिस विभाग की ओर से विजिलेंस ने इस घूसकांड में फरार 2 दारोगा और सिपाही को निलंबित किया है.। प्रबन्ध निदेशक अमित किशोर के इस कार्रवाई के बाद दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और विजिलेंस में खलबली मची हुई है।
आखिर क्या है मामला
जिले के इरातदनगर थाना क्षेत्र के गांव मितिहा के किसान मनोज कुमार त्यागी ने प्रभारी जूनियर इंजीनियर सौरभ कुमार और हृदय कुमार परमार द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी, जिसमें विजिलेंस के 2 उप निरीक्षक और मुख्य आरक्षी भी शामिल थे। गोपनीय जांच और छापेमारी में शाहजहां गार्डन में जूनियर इंजीनियर सौरभ कुमार और हृदय कुमार परमार रंगे हाथ रिश्वत लेते दबोचे गए थे. इसके उपरान्त दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड प्रबन्ध निदेशक अमित किशोर ने इस पर पांचों आरोपियों के खिलाफ कमलानगर स्थित बिजली थाना में मुकदमा दर्ज कराया था. जिस पर बुधवार की देर रात दोनों अवर अभियन्ता को गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि विजिलेंस टीम में शामिल दोनों दारोगा और सिपाही फरार चल रहे हैं।
कौन कौन निलंबित
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक अमित किशोर ने जेल गए जूनियर इंजीनियर सौरभ कुमार और जूनियर इंजीनियर हृदय कुमार परमार को पहले निलंबित कर दिया था. इसके बाद गुरुवार की देर रात इस मामले में विभाग की फजीहत होने और रिश्वत का खुलासा होने पर गोपनीय विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर फतेहाबाद क्षेत्र के अधिशाषी अभियंता प्रभाकर सिंह, उपखण्ड अधिकारी प्रवीन सिंह को भी निलंबित कर दिया।उपरोक्त कारवाई से सम्पूर्ण दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में खलबली मच गई है।
सूत्रों की माने तो इस घूसकांड के बाद प्रबन्ध निदेशक ने शिकायतों के आधार पर गोपनीय जांच कराना शुरू कर दिया है. जिसमें कई और अधिकारी पर गाज गिर सकती हैं। इसके साथ ही पुलिस विभाग ने उप निरीक्षक रजनेश सिंह एवं बिजेन्द्र सिंह व मुख्य आरक्षी सोनू प्रताप को भी निलंबित कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
विद्युत वितरण उपखंड शमशाबाद क्षेत्र के इरादतनगर थाना क्षेत्र के गांव मितिहा निवासी मनोज कुमार त्यागी द्वारा बनाये गये नया मकान हेतु बिजली संयोजन के लिए आवेदन किया है. इस दौरान मनोज कुमार त्योगी अपने टयूबेल संयोजन से केबिल डालकर घर में बिजली जला रहे थे। किसी ग्रामीण द्वारा मिली बिजली चोरी की सूचना पर मंगलवार को प्रभारी अवर अभियंता मिहावा सौरभ कुमार, प्रभारी एवं अवर अभियंता बृथला हृदय कुमार परमार ने अपने प्रवर्तन टीम में शामिल उपनिरीक्षक रजनेश सिंह व बिजेन्द्र सिंह व मुख्य आरक्षी सोनू प्रताप के साथ छापा मारा. मौके पर प्रवर्तन टीम ने पहले विद्युत चोरी का वीडियो बनाया. बिजली चोरी मुकदमा दर्ज कराने की बात कहकर लेनदेन की बात शुरू करते हुए आरोपितों किसान से 80 हजार रुपये रिश्वत मांगी, काफी निवेदन के बाद में मामला 35 हजार रुपये में रफा दफा करने का सौदा तय हुआ था, इस पर किसान मनोज कुमार त्यागी ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड प्रबन्ध निदेशक अमित किशोर से मिलकर शिकायत की, इसके उपरान्त यह कारवाई हुई।