Friday, 12 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
बीकानेर (राजस्थान). खबर राजस्थान के बीकानेर जिले से है। बीकानेर जिले में बुधवार सवेरे सड़क पार कर रही एक महिला को एक कार ने जोरदार टक्कर मारी। महिला अपने स्कूटर पर सवार थी और धीमी रफ्तार से सड़क पार कर रही थी । लेकिन तेज रफ्तार से आ रही कार ने स्कूटर को टक्कर मारी । स्कूटर को टक्कर लगने से महिला करीब 15 फीट दूर जाकर गिरी । सिर सीधा सड़क से टकराया और महिला मौके पर ही बेहोश हो गई । टक्कर मारने के बाद कार चालक तेजी से कार दौड़ता हुआ मौके से फरार हो गया। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को आज सौंपा गया है । फुटेज रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
स्कूटर से मंदिर की ओर जा रही थी...तभी सामने से आ कई कार
मामले की जांच पड़ताल कर रही बीकानेर जिले की कोटगेट थाना पुलिस ने बताया कि सेठिया नगर में रहने वाली इंदिरा भाटी हर सुबह की तरह बुधवार सुबह भी स्कूटर से मंदिर की ओर जा रही थी । जैसे ही वह अपनी गली से बाहर निकली और केईएम रोड पर आई तो इस दौरान रोड से गुजर रही सफेद रंग की एक गाड़ी ने इंदिरा भाटी के स्कूटर को जोरदार टक्कर मारी । स्कूटर मौके पर ही गिर गया और इंदिरा भाटी को उछलती हुई करीब 15 फीट दूर जाकर गिरी, सिर सीधा सड़क पर लगा और इंदिरा वहीं बेहोश हो गई। दोनों हाथ और चेहरा भी गंभीर रूप से चोटिल हुआ है।
आरोपी को पकड़ने के लिए बीकानेर में छापे मार रही पुलिस
टक्कर मारने के बाद फरार हुए कार चालक के बारे में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है । उधर इंदिरा भाटी को तुरंत जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीबीएम में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है । डॉक्टर का कहना है कि 2 दिन ऑब्जरवेशन में रखने के बाद भी अगर होश नहीं आता है तो मामला संगीन हो सकता है । इस पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज आज पुलिस को मिली है और इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। कार चालक बीकानेर का ही रहने वाला बताया जा रहा है । उसकी तलाश के लिए उसके घर और उसके रिश्तेदारों के यहां छापे मारे जा रहे हैं।