Friday, 08 September 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
रवींद्र जडेजा ने नेपाल के खिलाफ 10 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए थे। वह इरफान पठान के साथ संयुक्त रूप से वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बने।
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम पिछले कुछ सालों में टीम के सीनियर खिलाड़ियों में आने लगा है। उनका प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है। एशिया कप 2023 में अभी एक मैच में ही उन्हें गेंदबाजी का मौका मिला और नेपाल के खिलाफ उन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। अब टीम 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 का अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में जडेजा के निशाने पर दो बड़े रिकॉर्ड होने वाले हैं। आपको बता दें कि भारत के लिए वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा 22 विकेट इरफान पठान ने लिए थे। रवींद्र जडेजा ने नेपाल के खिलाफ 3 विकेट लेकर पठान की बराबरी कर ली थी।
रवींद्र जडेजा बन सकते हैं नंबर 1 गेंदबाज!
अब रवींद्र जडेजा पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट लेते ही एशिया कप में टीम इंडिया के नंबर 1 गेंदबाज बन जाएंगे। इतना ही नहीं एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 30 विकेट मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं। बचे हुए तीन मैचों में अगर सर जडेजा 9 विकेट लेते हैं तो वह पूरे एशिया के इस टूर्नामेंट में टॉप विकेट टेकर बन जाएंगे। साथ ही एक और ऐसा रिकॉर्ड है जो जडेजा पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बना सकते हैं। वहीं एक खास बात यह है कि जडेजा से ऊपर इस लिस्ट में हैं मुरलीधरन, मलिंगा, सईद अजमल, चामिंडा वास और अजंता मेंडिस। यह सभी संन्यास ले चुके हैं। यानी जडेजा वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एक्टिव क्रिकेटर हैं।
वनडे क्रिकेट में हासिल कर सकते हैं खास मुकाम
रवींद्र जडेजा ने अभी तक 179 वनडे मैचों में 4.90 की इकॉनमी से 197 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। यानी वह 200 विकेट पूरे करने से महज 3 विकेट दूर हैं। उनसे पहले भारत के लिए सिर्फ 6 गेंदबाज ही वनडे क्रिकेट में 200 विकेटों का आंकड़ा छू पाए हैं। वहीं भारतीय स्पिनर्स की बात करें तो अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बाद रवींद्र जडेजा यह मुकाम हासिल करने वाले तीसरे भारतीय स्पिनर बन सकते हैं। दुनियाभर की बात करें तो श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज नुवान कुलासेकरा और वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के नाम 199-199 विकेट हैं। यानी जडेजा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इन दोनों को पीछे छोड़ सकते हैं।
वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के टॉप विकेट टेकर
अनिल कुंबल- 337 विकेट
जवागल श्रीनाथ- 315 विकेट
अजीत अगरकर- 288 विकेट
जहीर खान- 282 विकेट
हरभजन सिंह- 269 विकेट
कपिल देव- 253 विकेट
रवींद्र जडेजा- 197 विकेट (अभी तक)