Tuesday, 17 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
जंग के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कल इजरायल का दौरा करेंगे. वह इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे. बाइडेन से पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन दो दिन के दौरे पर चीन पहुंच गए हैं. पुतिन चीन में अमेरिका को घेरने पर रणनीति बनाएंगे. इजराइल-हमास वॉर के बीच दोनों का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.
इजराइल और हमास के बीच खूनी जंग में हर दिन सैकड़ों लोग मर रहे हैं. इजराइल और हमास के ताबड़तोड़ हमलों के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीन पहुंच गए हैं. पुतिन का यह दौरा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के इजारइल दौरे से ठीक एक दिन पहले हुआ है. पुतिन चीन में अमेरिका को घेरने की रणनीति बनाएंगे. जो बाइडेन कल इजराइल पहुंचेंगे और वहां प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलेंगे.
जंग का फायदा उठाने वालों को संदेश देंगे बाइडेन
इजराइल दौरे पर गए अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन इजराइल और दुनिया के एक बेहद जरूरी क्षण में इजराइल का दौरा करेंगे. वह इजराइल आकर अमेरिका की एकजुटता की पुष्टि करेंगे. उन्होंने कहा किहमास और बाकी आतंकवादियों से अपने लोगों की रक्षा करना और भविष्य के हमलों को रोकना इजराइल का अधिकार है.
एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि इजराइल-हमास जंग का फायदा उठाने की कोशिश करने वालों को बाइडेन स्पष्ट संदेश देंगे. ब्लिंकन ने कहा कि इजराइल और अमेरिका मानवीय सहायता को गाजा में नागरिकों तक पहुंचाने में सक्षम हैं.
अमेरिका को घेरने की रणनीति बनाएंगे पुतिन
बता दें कि पुतिन 17 और 18 अक्टूबर दो दिन चीन में रहेंगे और अमेरिका को घेरने की रणनीति तैयार करेंगे. बड़ी बात यह है कि पुतिन यूक्रेन पर हमले के बाद किसी प्रमुख वैश्विक शक्ति वाले देश के पहले दौरे पर हैं. कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति पुतिन और जिनपिंग इजराइल-हमास और रूस-यूक्रेन जंग समेत कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. रूस और चीन इजराइल और अमेरिका पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त बयान भी जारी कर सकते हैं.
गाजा में पिछले 24 घंटों में 254 लोग मरे
इजराइल-हमास के बीच जंग का आज 11वां दिन है. कल गाजा में अबतक की सबसे भीषण जंग देखने को मिली. पूरी रात गाजा पर इजरायल की एयर स्ट्राइक होती रही, जिसमें 254 लोग मारे गए और हमलों में 562 लोग घायल हो गए. कहा जा रहा है कि बड़ी संख्या में हमास के लड़ाके मारे गए.