Friday, 11 August 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
अगर आप उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के निवासी है और UPPCL बिजली के उपयोगकर्ता हैं तो हम आपके लिए बहुत अच्छी खबर लेकर आए हैं। अगर आप भी अपने ज्यादा बिजली बिल से परेशान हैं तो आप भी यूपी बिजली बिल माफी योजना ( Uttar Pradesh Bijli Bill Mafi Yojana ) में अपना बिजली बिल माफ करवा सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने विधानसभा चुनाव प्रचार से पहले ही यूपी में बिजली बिल माफी योजना ( UPPCL Bijli Bill Mafi Scheme ) शुरू करने का वादा किया था ।
लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार प्रदेश की जनता को लाभ पहुंचाने के लिए कई सारे योजना लागू करती रहती है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के ग्रामीण/शहरी इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों के लिए यूपी बिजली बिल माफी स्कीम लेकर आई है। जिसका लाभ ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग उठा सकते हैं।
सरकार ने इसका लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें तय की है। जैसे कि बिजली बिल माफ करने के लिए केवल 200 रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद आपका पूरा बिल माफ कर दिया जाएगा। यूपी बिजली बिल माफी योजना का लाभ शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग उठा सकेंगे। लेकिन इन लोगों को सालाना इनकम 2 लाख रुपये से ज्यादा न हो।
आखिर बिजली बिल माफी स्कीम का कैसे उठा सकते हैं लाभ
जानकारी के लिए बता दें सीएम योगी के द्वारा लोगों का बिजली बिल माफ करने के लिए एक लिस्ट तैयार की गई है। इसमें उन्हीं लोगों को लाभ मिलेगा जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इसके साथ में 2 किलोवाट या उससे कम का बिजली मीटर का उपयोग करते हों। रिपोर्ट के मुताबिक इसका लाभ करीब 1.70 लाख उत्तर प्रदेश के परिवारों को मिलेगा। इसको लेकर कुछ दिनों में लाभार्थियों की लिस्ट तैयार कर दी जाएगी।
बिजली बिल माफ़ी के लिए जरुरी दस्तावेज
आधार कार्ड
पैन कार्ड
राशन कार्ड
पहचान पत्र
बैंक पास बुक
पुराना बिजली बिल की कॉपी
बिजली बिल माफी के लिए ऐसे आवेदन करें
अगर आप उत्तर प्रदेश सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले uppcl.mpower.in की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर विजिट करें। इसके बाद बिल माफी योजना का फॉर्म डाउनलोड करें। इसके बाद फॉर्म में मांगी जा रही पूरी जानकारी को भरें। इसके बाद सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ में अटैच करें। अब आपको बिजली बिल स्कीम के फॉर्म पर अपना साइन करना होगा और फॉर्म को अपने पास के बिजली विभाग में जमा करना होगा। इसके बाद विभाग आपकी पात्रता को चेक करेगा और सब सही होने पर आपको स्कीम का लाभ मिल जाएगा।